• hindiutkarshmandal@gmail.com
  • +91-9811644650

विद्यार्थ लॉग इन

Lost your password?

Enter Your User Name

Thumb

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड

हिंदी उत्कर्ष मंडल के शिक्षाविदों और आधुनिक हिंदी मीडिया विशेषज्ञों के मार्गदर्शन द्वारा विश्व में प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश-विदेश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेकर हिंदी भाषा में अपना ज्ञान बढ़ाते हैं।


छात्रों में हिंदी भाषा की नवतरंग व उमंग प्रेरित करता अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड

हिंदी भाषा के महत्त्व को ध्यान में रखकर, हिंदी उत्कर्ष मंडल द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी ओलंपियाड आयोजित किया जाता है। यह प्रतियोगिता-परीक्षा कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। हिंदी उत्कर्ष मंडल द्वारा हिंदी ओलंपियाड के आयोजन से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का आकलन, शुद्ध वर्तनी एवं भाषा संबंधी ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति एक नई उमंग और उत्साह प्रेरित होती है।


हिंदी ओलंपियाड के लाभ

हिंदी उत्कर्ष मंडल द्वारा आयोजित हिंदी ओलंपियाड में भाग लेने से विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:

  • विद्यार्थियों को हिंदी भाषा में एक मजबूत आधार तैयार करने में सहायता मिलेगी।
  • विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ, मूल्यधर्मी और परिनिष्ठित हिंदी सीखने का माध्यम प्राप्त होगा।
  • हिंदी भाषा में छात्रों की अभिरूचि का मूल्यांकन होगा।
  • विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं का सामना करने के लिये तैयार होंगे।
  • विद्यार्थियों को स्थानीय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को परखने का अवसर मिलेगा।
  • हिंदी ओलंपियाड के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी समझ, ज्ञान के स्तर और तर्कशक्ति का पता चलेगा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में आपके सम्मानित विद्यालय की भागीदारी से मंडल गौरवान्वित होगा। अतः आपसे अनुरोध है कि इस प्रतियोगिता को आप अपने विद्यालय में अनिवार्य घोषित कर विद्यार्थियों को सुनहरा अवसर प्रदान करें ताकि वे हिंदी भाषा संबंधी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वंय को हिंदी भाषा में उत्कृष्ट बनाने में सफल हो सकें।